उत्तराखंड-रिसोर्ट में जिस्मफरोशी का धंधा युवक ,युवतियां गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

रामनगर-उत्तराखंड में बीते कुछ महीनों से सेक्स रैकेटों का लगातार भांडा फूट रहा कभी स्पा सेंटर में तो अब उत्तराखंड की रामनगर पुलिस एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को बड़ी सफलता मिली है, यहां एक रिसोर्ट में किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, एक युवक समेत पांच युवतियां गिरफ्तार जबकि एक आरोपी मौके से फरार। एंटी ह्यूमन ट्रेफिंग सेल व कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रुप से देर रात मोहान क्षेत्र में एक रिसोर्ट के अंदर चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। टीम ने मौके पर पांच युवतियों सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। फरार आरेापी की तलाश की जा रही है।रामनगर कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह से मिली जानकारी के अनुसार मामले में रिसोर्ट स्वामी ने इन सभी आरोपियों का ब्यौरा अपने यहां रजिस्टर में दर्ज ही नहीं किया था। जिसको लेकर रिसोर्ट स्वामी के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। मामले में सभी आरोपी उत्तर प्रदेश दिल्ली व राजस्थान के बताए जा रहे हैं । कोतवाल द्वारा बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि मौके से पुलिस ने नगदी एवं आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है।

पकड़े गए आरोपित ने अपना नाम रौशन उर्फ मौ. नूरहसन पुत्र मौ. इदरिश आलम निवासी करन विहार R-164 किराडी सुलेमान नगर थाना सुल्तानपुरी नार्थ वैस्ट दिल्ली बताया। पुलिस ने बताया कि मौके से विशाल फरार हो गया। उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। बता दें कि रामनगर में इससे पहले भी अवैध देह व्‍यापार पकड़े गए हैं। पुलिस आरोपितो के स्वजनों से संपर्क कर रही है।पुलिस टीम में एन्टी हयूमैन ट्रैफिकिंग सैल की उपनिरीक्षक लता विष्ट, पीरूमदारा चौकी इंचार्ज भगवान महर, एन्टी हयूमैन ट्रैफिकिंग सैल के कांस्टेबल किशन सिह ,महिला कांस्टेबल नीतू चन्दोला, कुसुम बिष्ट, कॉन्स्टेबल रिजवान अली, कांस्टेबल ललित आगरी, कांस्टेबल सतीश पन्त, कोतवाली रामनगर के कांस्टेबल संजय दोसाद शामिल थे।