हल्द्वानी-सूरज की रोशनी के बीच लालटेन जलाकर ईमानदार अधिकारी की खोज ,कितनी सफल रही खोज जानिये?

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी,एकदम नया टाइप का अभियान दिन के उजाले में लालटेन जलाकर ईमानदार अधिकारी की खोज देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल व राज्य आंदोलनकारी समाज संगठन ने अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज बुद्ध पार्क हल्द्वानी से भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाते हुए लालटेन यात्रा निकाल कर ईमानदार अधिकारियों को ढूडने का अभियान चलाया गया।

ये पूरा अभियान लोक निर्माण, जल संस्थान, बिजली विभाग, नगर निगम, उप जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय में चलाया गया एक भी अधिकारी ईमानदारी की इस माला को पहनने बाहर नहीं निकाला संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर की अगवाई मै निकली लालटेन यात्रा मै कई लोगों ने शिरकत की,प्रातः बुद्ध पार्क से लालटेन व माला लेकर आंदोलनकारी सबसे पहले लोकनिर्माण कार्यालय तिकोनिया गए वहां नारेबाजी करते हुए कहा गया भ्रष्टाचार नहीं चलेगा ईमानदार अधिकारी बाहर आओ और माला पहनो, लालटेन जलाकर दफ्तर में ईमानदार अधिकारी को ढूंढा गया पर वहां कोई भी अधिकारी माला पहने नहीं आया, इसके बाद बिजली दफ्तर में वहां भी कोई नहीं आया, जल संस्थान, नगरनिगम,उपजिलाधिकारी,नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय मै भी लालटेन लेकर गए ,वहा भी कोई नहीं मिला, इस अवसर पर हुकम सिंह पवार ने कहा कि लालटेन यात्रा का मुख्य उद्देश प्रदेश में जड़े जमा चुका भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाना है, उन्होंने कहा कि बड़ा दुर्भाग्य है आज पूरा प्रदेश इमानदार मुक्त प्रदेश बन गया है, हम पूरे प्रदेश में इस मुहिम को चलाएंगे, उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश भ्रष्टाचार से परेशान है, कोई भी विभाग ऐसा नहीं है जहां भ्रष्टाचार नहीं होता हो, भ्रष्टाचार का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है, इस मुहिम में जनता को खुलकर हमारा साथ देना चाहिए।

Ad Ad