बागेश्वर-आंखिर क्यों दिया कुमाऊँ लोक कलाकार महासंगठन बागेश्वर ने ज्ञापन?

ख़बर शेयर करें

कुमाऊँ लोक कलाकार महासंगठन बागेश्वर ईकाई द्वारा आज उपजिलाधिकारी महोदय बागेश्वर को एक ज्ञापन दिया गया जिसमे उत्तराखण्ड सरकार द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु जिले से सरकार द्वारा सास्कृतिक दलो का चयन किया गया है लेकिन सरकरार द्वारा इन कार्यक्रमो को करने हेतु ठेकेदारो द्वारा टैन्डर आमंत्रित किये गये जो कि सरकार द्वारा चयनित दलो के खिलाफ है इन दलो के सदस्यों का कहना है कि यदि इस प्रकार सरकार ठेकेदारो को ठेके पर काम देती है तो चयनित दलो का कोई बजूद ही नही रह जायेगा और वे सभी बेरोजगार हो जाइगे ज्ञापन देने वालो का कहना है कि यदि सरकार द्वारा यह कार्य क्रम ठेकेदारो को दिया गया तो उग्र आंदोलन को वाध्य होना पड़ेगा॥

Ad Ad