बागेश्वर-जिला दिव्यांगता पुनर्वास केंद्र के अंतर्गत जिला प्रबंधन समिति की बैठक हुई आयोजित
जिला दिव्यांगता पुर्नवास केन्द्र (डीडीआरसी) योजना के अन्तर्गत जिला प्रबन्धन समिति (डीएमटी) की बैठक जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला दिव्यांग पर्नवास केन्द्र द्वारा दिव्यांगों हेतु किये जा रहे कार्यों के संबधं में जानकारी प्राप्त करते हुए संयोजक जिला दिव्यांग पर्नवास केन्द्र को निर्देश दिये है कि जनपद में ऐसे दिव्यांग जिनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हुआ है तथा उनको दिव्यांग प्रामाण पत्र निर्गत करने के लिए जनपद के सभी ग्राम पंचायतों एवं नगर क्षेत्रान्तर्गत विशेष शिविर आयोजित कर दिव्यांगजनों को विशेष कैम्प के माध्यम से दिव्यांगजनों को चिन्हित करना सुनिश्चित करें, इसके लिए प्रारूप तैयार करते हुए उसमें पूर्ण विवरण उपलब्ध कराये कि संबंधित पात्र व्यक्ति किस तरह से दिव्यांग है। उन्होंने कहा कि ऐसे दिव्यांग जो बोलने, सुनने एवं देखने तथा अन्य तरह के दिव्यांग है ऐसे अलग-अलग श्रेणी वाले सभी दिव्यांगों का 01 माह के भीतर सर्वेक्षण एवं पहचान कर उन्हें चिन्हित करना सुनिश्चित करें ताकि उनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत हो सके। उन्होंने निर्देश दिये है कि कोर्इ भी व्यक्ति किसी भी तरह से दिव्यांगता प्रमाण पत्र से वंचित न रहे। उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि जो कान से दिव्यांग है उनके लिए सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी में दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किये जाने हेतु उनके लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये है कि जिन दिव्यांगजनों को यूडीआर्इडी कार्ड निर्गत नहीं किये गये है इसके लिए सभी न्याय पंचायत स्तर पर विशेष शिविर लगाकर सभी दिव्यांगजनों के यूडीआर्इडी कार्ड निर्गत करना सुनिश्चित करें ताकि उन्हें सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उपलब्ध हो सके इसके लिए उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों का सहयोग लेते हुए सभी ग्राम पंचायतों में व्यापक प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित कराया जाय ताकि कोर्इ दिव्यांग व्यक्ति यूडीईडी कार्ड से वंचित न रहे। जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को यह भी निर्देश दिये है कि जिला दिव्यांगता पूर्नवास केन्द्र द्वारा जो भी कार्य कराये जा रहे है उन कार्यों का वार्षिक कार्य योजना का पूर्ण विवरण तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये, ताकि उनकी कार्य योजना के अनुसार उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों के लिये धनराशि आवंटिन की जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनीता टम्टा, मुख्य शिक्षा अधिकारी पदमेन्द्र सकलानी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बीके सक्सैना, जिला समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी बलवंत सिंह मेहता, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास राजेन्द्र बिष्ट, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष जोशी, जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र के संयोजक श्याम धानक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थें।