पिथौरागढ़:बेरीनाग राजकीय महाविद्यालय में तंबाकू नियंत्रण हेतु दिलाई गई शपथ

ख़बर शेयर करें

बेरीनाग ।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेरीनाग में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण हेतु एंटी ड्रग क्लीनिक के सह-समन्वयक डॉ योगेश चंद्र जोशी द्वारा राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम को आगे बढ़ाने हेतु शपथ दिलाई एवं समन्वयक डॉ एम एस कुटियाल ने समस्त छात्र छात्राओं को तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट, गुटका, खैनी एवं ड्रग्स से होने वाले नुकसान के विषय में विस्तार से बताया तथा आह्वान किया कि इसके खिलाफ मुहीम में सभी छात्र-छात्राओं को तथा क्षेत्रीय जनता को साथ आना चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ सी डी सूंठा ने सभी छत्र-छात्राओं को महाविद्यालय तथा उसके आसपास नशा मुक्त एवं प्रतिबंधित क्षेत्र तथा इस पर नियंत्रण क्यों जरूरी है, के विषय में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि तंबाकू एवं ड्रग्स का सेवन अत्यधिक खतरनाक है, इससे कैन्सर जैसी बीमारियों को दावत देना, सामाजिक सद्भाव को नुकसान, अनेक व्यक्तियों का जीवन बर्बाद होना एवं मृत्यु तक को दावत देने जैसी घटनाएं होती हैं। उन्होंने समस्त छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों एवं क्षेत्रीय जनता से अपील की कि वे सभी मिलकर समाज में हो रहे इस नुकसानदायक कृत्य का विरोध कर इस मुहिम को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे और जो इसका सेवन एवं कारोबार करते हैं उन पर नियंत्रण हेतु पुलिस प्रशासन की मदद करेंगे। इस मौके पर डां जे एन पंत, डां पीसी मठपाल, डां धीरज खाती, डां एम एस कुटियाल, डां दीपा पंत, डां बीना लोहिया और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Ad Ad