उत्तराखंड-अफगानिस्तान से सकुशल लौटे 56 उत्तराखण्ड वासियों का स्वागत सीएम धामी ने किया स्वागत

ख़बर शेयर करें

अफगानिस्तान में वर्तमान में चल रहे घटनाक्रम को देखते हुवे प्रदेश सरकार द्वारा भी उत्तराखंड के अफगानिस्तान में रह रहे लोगों को सकुशल वापस लाने के लगातार प्रयास किया जा रहा है इसी क्रम में मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज कैंप कार्यालय स्थित जनता मिलन हॉल में अफगानिस्तान से सकुशल लौटे 56 उत्तराखण्ड वासियों का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार अफगानिस्तान से प्रदेशवासियों की सकुशल वापसी के लिये निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री श्री डॉ. एस जयशंकर एवं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्री अजीत डोभाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये सब प्रधानमंत्री श्री मोदी के कुशल नेतृत्व के कारण संभव हो पाया।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड के लोगों को दिल्ली से उनके घरों तक वापस लाने के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए स्थानिक आयुक्त को भी निर्देश दिए हैं। अभी तक 400 से अधिक लोगों की उत्तराखण्ड वापसी हो चुकी है। उन्होंने कहा की उत्तराखण्ड लौटे लोगों के स्वास्थ्य एवं स्वरोजगार की समस्याओं के समाधान का भी रास्ता तलाशा जाएगा। कार्यक्रम के दौरान गोरखाली सुधार सभा के पदाधिकारियों ने गोरखा समाज की विभिन्न समस्याओं से सम्बन्धित ज्ञापन भी मुख्यमंत्री को सौंपा।

Ad