उत्तराखंड- 4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर अब पुलिस कर्मियों के परिजनों का आंदोलन ये परिजन अंधेरा होने के बाद भी डटे रहे

ख़बर शेयर करें

देहरादून -पुलिस कर्मियों के 4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर अब पुलिस कर्मियों के परिजनों का आंदोलन देखने को मिला है ये आंदोलन अंधेरा होने के बावजूद जारी है ।ये पुलिस कर्मियों के परिजन सरकार से 4600 ग्रेड पे लागू करने की मांग कर रहे हैं।धरने पर पुलिस कर्मियों के बच्चे, माता पिता और पत्नियां शामिल,इन परिजनों का यहां तक कहना है कि जब तक इनकी मांगों पर सरकार ठोस कारवाही नहीं करती तब तक आंदोलन जारी रहेगा ।

इससे पहले रविवार को पुलिस कर्मचारियों को 4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर रैली निकाली गई। यह रैली गांधी पार्क से निकाली गई। इस दौरान हाथीबड़कला बैरियर पर पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को रोक दिया गया। हाथों में बैनर और तख्ती लेकर लोग इस प्रदर्शन रैली में शामिल हुए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।
4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर उत्तराखंड पुलिस के सिपाहियों के परिजनों ने पहले गांधी पार्क पर धरना दिया इसे बाद सीएम आवास की ओर बढ़ चले। इस दौरान सैकड़ों पुलिस परिजन शामिल हुए। सभी को हाथी बड़कला बैरियर पर पुलिस ने रोक लिया गया। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया। बैरियर पर कुछ समय तक प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों से वार्ता करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पीए राजेश सेठी पहुंचे।वहीं प्रदर्शन कर रहे पुलिस परिजनों का कहना था कि वो हक की बात कर रहे हैं जब तक सरकार ठोस कारवाही नहीं करती ये आंदोलन की मशाल यूं ही जलती रहेगी।

Ad Ad