बागेश्वर के इस स्कूल का छात्र निकला कोरोना पॉजिटिव
बागेश्वर जनपद मुख्यालय के समीप के स्कूल में कोरोना की दस्तक हुई है ।राजकीय हाईस्कूल बिलौना में एक छात्र के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद विद्यालय को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। प्रधानाचार्य नूर अफजल ने जानकारी देते हुवे बताया कि छात्र को जुकाम-बुखार होने की सूचना के बाद परिजनों ने उसकी जांच कराई थी। सुबह छात्र विद्यालय पहुंचा था, जिसके बाद उसके कोरोना पॉजटिव होने की रिपोर्ट मिली। जानकारी होते ही तत्काल खंड शिक्षाधिकारी और मुख्य शिक्षाधिकारी को सूचना दी गई। उनके निर्देश के बाद विद्यालय को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है ।अब विद्यालय को सैनेटाइज करवाया जाएगा ।
वहीं बागेश्वर मुख्य चिकित्साधिकारी बागेश्वर डॉ0 सुनीता टम्टा द्वारा अवगत कराया कि जनपद से आज कोरोना वायरस संक्रमण की जांच हेतु 290 सैंपल भेजे गयें हैं। अब तक 122498 सैंपल भेजे जा चुकें हैं, जिनमें से अभी तक जनपद में कोरोना के 6121 पॉजिटिव केस आयें हैं, जिनमें से 6059 मरीज अबतक स्वस्थ हो चुके है । शेष 06 संक्रमित मरीजों में से 01 का ईलाज कोविड केयर सेंटर में चल रहा है तथा 05 मरीज घर में आईसोलशन में हैं तथा अबतक कुल 56 व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है । सूचना प्राप्त होने तक आज जनपद में कोरोना का 01 केस आया है तथा आज कोई मरीज डिस्चार्ज नहीं किये गये है।