उत्तराखंड:प्रदेश में हुवे भारी हिमपात से 37 मोटर मार्ग हुवे प्रभावित आम जनजीवन भी अस्त व्यस्त
देहरादून- उत्तराखंड में बीते 2 दिन में बरसात और पहाड़ी ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के चलते सैकड़ों गांव बर्फ की चादर से सफेद हो गए हैं। तो वही दर्जनों रास्ते बंद हो गए हैं। लिहाजा कई गांवों का संपर्क टूट गया है लोगों को भारी बारिश और बर्फबारी के चलते मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है कई क्षेत्रों में विद्युत लाइन बाधित तो कई पेयजल लाइनों में भी इसका प्रभाव पड़ा और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। गढ़वाल में जहां कई इलाके बर्फ से ढके हुए हैं तो उत्तरकाशी में 21 ग्रामीण मोटर मार्ग और गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे बर्फ से बंद है इसके अलावा कुमाऊं की बात की जाए तो नैनीताल में कई साल बाद 2 फुट बर्फ गिरी है लिहाजा कुमाऊं में 37 सड़कें बंद हैं जिनमें पिथौरागढ़ में पांच चंपावत में 12 और बागेश्वर में पांच अल्मोड़ा में 8 और नैनीताल जिले में 7 सड़कें बंद हो गई जिन्हें खुलवाने के लिए प्रशासन द्वारा तत्काल कार्यवाही भी की गई।पिछले 2 दिन से हो रही भयंकर बारिश और बर्फबारी ने ठंड और शीतलहर में भी इजाफा किया है। पहाड़ों को गए पर्यटक भारी बर्फबारी के चलते होटलों में फंसे हैं और रास्ते बंद होने की वजह से पहाड़ों को जाने वाले पर्यटक बीच में ही फस गए हैं। कई जगह पुलिस एसडीआरएफ और लोक निर्माण विभाग की टीमें रास्ता खुलवाने का काम कर रही है। उधर बद्रीनाथ धाम में 5 फीट तक बर्फ जमा हो चुकी है जबकि केदारनाथ में 16 फुट तक बर्फबारी जमी हुई है वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में ज्यादातर क्षेत्रों में आज सीट दिवस की चेतावनी जारी की गई है यानी कोल्ड डे कंडीशन में न्यूनतम तापमान 6 से 10 डिग्री तक रहेगा।