उत्तराखंड- यहां होली में हो गए दर्दनाक हादसे, चार लोगों की डूबने से दर्दनाक मौत

ख़बर शेयर करें

प्रदेश में एक ओर होली की धूम है तो वहीं प्रदेश से होली में ही दुखद खबर भी सामने आई है होली के दिन उत्तराखंड के दो अलग-अलग इलाकों में 4 लोगों की डूबकर मौत हो गई इस दर्दनाक घटना के बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ है। एक और चंपावत जिले में नदी में नहाते वक्त 16 और 17 वर्षीय दो किशोरों की डूबने से मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ श्रीनगर के अलकनंदा नदी में डूबने से 2 लोग लापता हो गए जिनमें एक की लाश बरामद हो गई है जबकि एक की तलाश जारी है।

उत्तराखंड – राज्य के चंपावत क्षेत्र से बेहद दुखद और दर्दनाक खबर सामने आ रही है जिसमें 2 बच्चों की नहाते वक्त नदी में डूबने से मौत हो गई है।जानकारी के अनुसार बनबसा हुड्डी नदी में नहाते वक्त 2 बच्चों की डूब कर मौत हो गई। मृतकों की पहचान वियोम चंद सोराड़ी (16) निवासी भजनपुर बनबसा और रितेह बटोला (17 ) निवासी नियर बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप बनबसा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों सुबह के समय नदी में नहाने चले गए थे। लगभग 8.45 बजे हादसा हुआ, दोनों बच्चे क्लास 9वीं पढ़ते थे। होली के दिन बनबसा क्षेत्र में हुई इस दुखद घटना से शोक की लहर है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

श्रीनगर गढ़वाल- एक ओर जंहा पूरा उत्तराखंड होली पर्व को धूम धाम से मना रहा है वंही, उत्तराखंड के श्रीनगर से बड़ी दुःखद खबर सामने आ रही है,यंहा अलकनंदा नदी में दो लोगों की डूबने की खबर सामने आ रही है। जिनकी तलाश में श्रीनगर sdrf की टीम जुट गई है।लेकिन डूबे दोनों व्यक्तियों का कुछ पता नही लग पा रहा है।
आपको बता दें कि एक मिथक यह भी बना है कि हर साल श्रीनगर में होली के बाद अलकनंदा नदी में डूबने की खबरे सामने आती है। इस बार भी चौरास पुल के पास दो लोगो के डूबने की सूचना आई है।एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि दोनों युवक चौरास पुल श्रीकोट, अलकनंदा नदी के किनारे नहाने गये हुए थे। अचानक जलस्तर बढ़ जाने के कारण उक्त लड़के नदी के बहाव के साथ बह गए।

एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर दोनों लड़को की सर्चिंग हेतु सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। जिसमे से एक लड़के अंकित चौधरी उम्र 19 वर्ष निवासी राजस्थान का शव बरामद कर पुलिस के सुपुर्द किया गया। वही दूसरे युवक हरिओम निवासी भरतपुर राजस्थान की सर्चिंग घटनास्थल पर एसडीआरएफ टीम द्वारा की जा रही है।

Ad Ad