उत्तराखंड:(big news) सीएम धामी ने दिए निर्देश,DM विकास कार्यों की माह में दो बार अवश्य करें समीक्षा

ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज लोकसभा क्षेत्र अल्मोड़ा की विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि जिलाधिकारी विकास कार्यों की माह में दो बार समीक्षा अवश्य करें। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायकगणों के माध्यम से विकास कार्यों के लिए जो भी प्रस्ताव जिलाधिकारियों को प्राप्त होते हैं, उन्हें शासन में भेजने के बाद भी उस पर प्रगति की शासन से जिलाधिकारी अपडेट लेते रहें। पत्रावलियों के निस्तारण में अनावश्यक विलम्ब और न आपत्ति लगाई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जन समस्याओं का तीव्रता से समाधान हो सके और जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के मध्य निरंतर संवाद स्थापित हो, इस उद्देश्य से विधानसभावार जनहित के कार्यों की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर ही समस्याओं को मण्डल एवं शासन स्तर पर भेजा जाए। अधिकारियों को क्षेत्र विशेष की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कार्य करने होंगे। मानसखण्ड कॉरिडोर के लिए तेजी से कार्य किये जाएं। बैठक में सांसद श्री अजय टम्टा, कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्य, श्री चन्दन रामदास, विधायक श्री विशन सिंह चुफाल, श्री फकीर राम, श्री सुरेश गढ़िया, श्री प्रमोद नेनवाल, श्री महेश जीना, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी आदि उपस्थित थे।