उत्तराखंड-(Big News) इन पांच शहरों में दौड़ेंगी 200 E-बस

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड प्रदेश के 5 शहरों में 200 इलेक्ट्रिक बसे दौड़ाने की तैयारी की जा रही है। जी हां, दरअसल परिवहन विभाग राज्य के प्रमुख शहरों में यातायात और प्रदूषण कम करने के लिए इलेक्ट्रिक बसों का बेड़ा बढ़ाने जा रहा है। इसके लिए परिवहन विभाग केंद्रीय सरकार को 5 शहरों के लिए 200 बसों का प्रस्ताव भेजने जा रहा है। करीब 200 करोड रूपये से इस प्रोजेक्ट को तैयार किया जाएगा। साथ ही प्रोजेक्ट में मिलने वाली बसों के संचालन की पूर्ण जिम्मेदारी रोडवेज को दी जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी देहरादून में वर्तमान समय में चल रही इलेक्ट्रिक बसों को बढ़ाने के लिए 30 नई बसें चलाने का भी प्रस्ताव तैयार किया गया है।प्रोजेक्ट में मिलने वाली बसों को दून–मसूरी मार्ग, हरिद्वार, उधमसिंह नगर व हल्द्वानी में भी चलाने का फैसला लिया है। इस मुद्दे को केंद्र सरकार के समक्ष रखने के लिए उत्तराखंड के परिवहन मंत्री चंदनराम दास करेंगे नितिन गडकरी से मुलाकात। परिवहन मंत्री चंदनराम दास का कहना है कि सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन व राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ बैठक होने जा रही है। बैठक के दौरान प्रदेश से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा होगी। इसमें ई-बस का विषय सबसे अहम मुद्दा है। केंद्रीय मंत्री से इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए विशेष बजट के साथ दो ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र, ई- चार्जिंग स्टेशन बनाने की मांग की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर: पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष aap बसंत कुमार बागेश्वर विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ेंगे,कांग्रेस से किया....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *