उत्तराखंड-सी.एम धामी ने स्वास्थ्य संवाद-2021 कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि किया प्रतिभाग जच्चा-बच्चा को अस्पताल से घर तक निःशुल्क छोड़ने के लिए ‘खुशियों की सवारी’ को किया फ्लैग ऑफ

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के एक होटल में स्वास्थ्य संवाद-2021 कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया और प्रसव उपरान्त जच्चा-बच्चा को अस्पताल से घर तक निःशुल्क छोड़ने के लिए ‘खुशियों की सवारी’ को फ्लैग ऑफ किया। मुख्यमंत्री इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में 15 दिसंबर तक शत प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन पूरा कर लिया जाएगा। #COVID19 की संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। हरिद्वार, रूद्रपुर और पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज की कार्यवाही तेज़ी से चल रही है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कोविड के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि केन्द्र सरकार से राज्य को हर संभव मदद मिली है।