उत्तराखंड-सीएम धामी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के लिए लगभग ₹70 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के लिए लगभग ₹70 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने इस अवसर पर कई जनकल्याणी घोषणाएं भी की। उन्होंने कहा कि वार्ड 05 धोरणखास, वार्ड 07 जाखन, वार्ड 08 सालावाला, वार्ड 09 आर्यनगर, वार्ड 10 डोभालवाला, वार्ड 11 विजय कॉलोनी सहित बिलासपुर काडली, जैतनवाला एवं मंसदावाला में सड़कों का पुनर्निर्माण एवं सुधारीकरण किया जाएगा। विजय कॉलोनी, पथरिया पीर, नीलकण्ठ विहार, इंदिरा कॉलोनी चुक्खुवाला क्षेत्र में सीवर लाइन निर्माण का कार्य, सिगली, हल्दूवाला (संतला देवी), भितरली एवं मसंदावाला में झील का निर्माण, वार्ड 8 सालावाला में न्यू कैंट रोड़ से सालावाला मार्ग पर पुल निर्माण करवाए जाने की घोषणा की गई। ग्राम पंचायत रिखोली के सोलाह गांव में विद्युतीकरण का कार्य करवाए जाने, सरोना न्याय पंचायत क्षेत्र के अर्न्तगत 5 किलोमीटर आन्तरिक सीसी सड़कों एवं पुश्तों का निर्माण कराए जाने एवं ग्राम पंचायत चामासारी में पशु सेवा केन्द्र बनवाए जाने की घोषणा की गई। ग्राम पंचायत चामासारी के तल्यानीगाड गांव हेतु राजपुर टोल से सिमयाना तक 4 किलोमीटर सड़क का निर्माण करवाए जाने, ग्राम पंचायत सेरागांव के अर्न्तगत सिलकोटी में पुल निर्माण करवाए जाने एवं ग्राम पंचायत सरोना के छोटी छमरोली से डोमकोट तक 4 किलोमीटर सड़क निर्माण करवाए जाने की घोषणा की गई। ग्राम पंचायत सिल्ला के अंतर्गत शेरा- सिल्ला- डबराना गढ़-बुरासखण्डा तक 10 किलोमीटर सड़क निर्माण करवाए जाने एवं ग्राम पंचायत सिल्ला के शेरा, भूमिसरो काडद, काणीगाड आदि क्षेत्रों में बाढ़ सुरक्षा कार्य करवाए जाने की घोषणा की गई। सहस्त्रधारा नहर के भूमिगत भाग में आरसीसी पाइप बिछाए जाने, जिला पंचायत चन्द्रोटी में 5 किलोमीटर आन्तरिक सड़कों एवं पुश्तों का निर्माण करवाए जाने की घोषणा की गई। मुख्यमंत्री श्री धामी ने ₹5 करोड़ की लागत के देहरादून-किमाड़ी-लम्बीधार-होलोक कम्पनी गार्डन मोटर मार्ग में 30 एम.एम.बी.सी. द्वारा सतह सुधार का कार्य एवं 04 करोड़ 54 लाख रूपये की लागत के राजपुर से कुठालगेट मोटर मार्ग में 30 एम.एम.बी.सी. द्वारा सतह सुधार का कार्य का लोकार्पण किया। ₹4 करोड़ 71 लाख की लागत के देहरादून-मसूरी राज्यमार्ग में दिलाराम चौक से कुठालगेट तक बी.सी द्वारा मार्ग का सतह सुधार का कार्य, हाथीबड़कला-मालसी मोटर मार्ग तथा स्नोव्यू -झड़ीपानी बार्लोगंज मसूरी मोटर मार्ग में 30 एम.एम.बी.सी. द्वारा सतह सुधारीकरण का लोकार्पण किया गया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने ₹5 करोड़ 22 लाख की अनुमानित लागत के सहस्त्रधारा-चामासारी मोटर मार्ग का डामरीकरण का कार्य, ₹4 करोड़ 89 लाख की अनुमानित लागत के कालीदास रोड का शिलान्यास किया। ₹3 करोड़ 23 लाख की अनुमानित लागत से मसूरी विधानसभा अन्तर्गत सड़कों का निर्माण कार्य एवं ₹2 करोड़ 25 लाख की अनुमानित लागत के अनारवाला पेयजल योजना का सुदृढ़ीकरण कार्य का लोकार्पण किया गया।

Ad Ad