उत्तराखंड- यहां मिला जहरीला सांप, ऐसे हुआ रेस्क्यू,बताया जा रहा है घोड़ा पछाड़
हल्दूचौड़ हल्द्वानी -दोपहर बाद करीब 3 बजे निकटवर्ती गाँव हरिपुर भांदेव निवाशी कमलेश बमेटा के घर के पास बने मुर्गी बाड़े में जहरीला घोड़ा पछाड़ सांप आ घुस गया था जिसके चलते वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. जिसके बाद वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर बमुश्किल सांप को रेस्क्यू किया लगभग 6 फीट लंबा घोड़ा पछाड़ प्रजाति का सांप दो घण्टे तक कौतूहल का बिषय बना रहा जिसके उपरांत गृह स्वामी कमलेश बमेटा सांप दिखने की सूचना वन विभाग को दी जिसके बाद वन विभाग कर्मचारी गणेश बिष्ट मौके पर पंहुचे ओर उन्होंने बड़ी मसक्कत से इस 6 फीट लंबे घोड़ा पछाड़ सांप को पकड़ कर जंगल में छोड़ा बताया जा रहा कि यह सांप बेहद ही जहरीला होता है। इस सांप के काटने से इंसान की मौत हो सकती है. इस सांप को घोड़ा पछाड़ सांप भी कहा जाता हैं।