उत्तराखंड: जानिए प्रदेश में आज कितने कोरोना केस ,और गई 9 लोगों की जान
देहरादून- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के केस आज धीरे-धीरे कम हुए हैं आज 585 नए मरीज मिले हैं लेकिन आज नौ लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है जबकि आज विभिन्न अस्पतालों से 1447 लोग डिस्चार्ज हुए इस तरह अब एक्टिव केस की संख्या भी घटकर के 15712 पर टिकी है, आज नौ लोगों की मौत होने के चलते राज्य में मौत का आंकड़ा भी 200 पहुंच गया है।उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम कोविड-19 के 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में पांच बागेश्वर में छह चमोली में 54 चंपावत में तीन देहरादून में 274 हरिद्वार में 64 नैनीताल में 28 पौड़ी गढ़वाल में किस पिथौरागढ़ में 33 रुद्रप्रयाग में 38 टिहरी गढ़वाल में 16 उधम सिंह नगर में 16 उत्तरकाशी में 27 इस तरह आज 585 नई संक्रमणीय मरीज मिलने के साथ राज्य में इस वर्ष आंकड़ा 84452 पर जा पहुंचा है जबकि आज 9 लोगों की मौत हुई है आज देहरादून एम्स ऋषिकेश में दो अनंत हॉस्पिटल देहरादून में एक दोनों गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में एक श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में 5 लोगों की मौत कोरोनावायरस हुई है जो बेहद चिंता का विषय है।