उत्तराखंडःनर्सिंग के 1564 पदों पर जल्द होगी भर्ती ,अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने पूरी की तैयारी,

ख़बर शेयर करें

प्रदेश के नर्सिंग बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग के 1564 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने तैयारी पूरी कर ली है। बोर्ड जल्द इन पदों की विज्ञप्ति जारी कर सकता है।बता दें कि स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग के 1564 पदों पर भर्ती की जानी है। विभाग की ओर से पूर्व में उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को भेजे गए प्रस्ताव में पदों के हिसाब से रोस्टर में खामियां थीं। इस पर बोर्ड ने विभाग को प्रस्ताव वापस भेजा था। स्वास्थ्य विभाग ने रोस्टर संबंधित खामियों को दूर कर संशोधन प्रस्ताव बोर्ड को भेज दिया है।अब बोर्ड के अध्यक्ष डॉ.डीएस रावत ने बताया कि नर्सिंग अधिकारी पदों की भर्ती के लिए बोर्ड तैयार है। 3 जनवरी को बोर्ड की ओर से विज्ञप्ति जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। विभाग के संशोधित प्रस्ताव में रोस्टर संबंधित खामियों को ठीक किया गया है। बोर्ड का प्रयास रहेगा कि जल्द भर्ती प्रक्रिया पूरी कर चयनित अभ्यर्थियों की सूची विभाग को भेजी जाएगी।