उत्तराखण्ड-कनिष्ठ अभियंता गलत हरकत करने के आरोप में डी. डी.ओ साहब हुवे गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड उत्तरकाशी जिले के पुरोला विकासखंड में कार्यरत एक महिला जेई ने जिला विकास अधिकारी पर तबादले पर चर्चा के बहाने गेस्ट हाऊस बुलाकर उसका यौन शोषण करने का प्रयास करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने कनिष्ठ अभियंता की तहरीर पर डीडीओ के खिलाफ धारा 354 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। इस मामले में अब समाचार यह है कि पुलिस ने इस मामले में क्षेत्रीय लोगों के आक्रोश को देखते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद बुधवार को पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, और न्यायालय के आदेश पर उसे सात दिन की न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। महिला ने तहरीर में आरोप लगाया था कि जिला विकास अधिकारी उत्तरकाशी-विमल कुमार उसे पुरोला बाजार में गत 23 अगस्त की शाम को मिले। उन्होंने उससे कहा कि वह अपने तबादले संबंधी मामले पर उससे लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस में आकर मिले। इस पर अगले दिन सुबह 9 बजे वह डीडीओ से मिलने गेस्ट हाउस जा पहुंची।

जिला विकास अधिकारी ने उसके वहां पहुंचने पर वहां पहले से मौजूद बीडीओ को जाने को कह दिया। इसके बाद वह उससे बोला, ”तुम हमेशा रोती रहती हो, मुझे एक लाख रुपए वेतन मिलता है, तुम मेरे साथ रह सकती हो।” ऐसा कहने के बाद डीडीओ ने उसका हाथ पकड़ लिया, और विरोध करने के बावजूद उसका हाथ खींचा और गलत हरकत का प्रयास किया। कनिष्ठ अभियंता किसी प्रकार अपनी इज्जत बचाकर वहां से भाग भागने में सफल हुई थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला कर्मी की तहरीर पर आरोपित डीडीओ विमल कुमार के खिलाफ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।