उत्तराखंड-“पुलिस जवानों के खिल उठे चेहरे” हल्द्वानी- IPS प्रीति प्रियदर्शिनी ने ऐसे सेलिब्रेट की दीपावली, …..

ख़बर शेयर करें

नैनीताल- दीपावली पर्व में प्रदेश का कोई भी नगर हो चहल पहल रहना लाजमी है इस दौरान जहां एक ओर जहां आम जनता दीवाली जैसे महा त्यौहार को अपने तरीके से सेलिब्रेट करता है वहीं पुलिस के जवान जनता के प्रति अपनी जवाबदेही और जिम्मेदारी के चलते पुलिस महकमा आम जनता की सुरक्षा और सुविधा के लिए इस त्योहार पर भी सड़क पर डटे रहता है। ऐसे में जब ड्यूटी में लगे कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने और उन्हें इस त्यौहार को सेलिब्रेट करने का काम अगर उच्च अधिकारी करें तो ड्यूटी पर तैनात जवानों की खुशी दुगनी हो जाती है।ऐसा काम किया नैनीताल जिले की एसएसपी आईपीएस प्रीति प्रियदर्शिनी ने, जो दीपावली सेलिब्रेट करने के लिए खुद मिठाई हाथ में लिए फील्ड में निकल पड़ी और उन्होंने सड़कों में चौराहों में और बाजारों में तैनात पुलिस जवानों को मिठाई देकर और उनका मुंह मीठा कर दीपावली सेलिब्रेट की।

एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों व जनता की सुरक्षा और सुविधा के लिए फील्ड में तैनात पुलिस जवानों को मिठाई खिलाकर हैप्पी दिवाली कहा तो उनके चेहरे पर भी मुस्कुराहट छलक उठी।मानो की दीवाली की खुशी इन जवानों को उस एक पल में ही मिल गई हो।

Ad