उत्तराखंड-यहां पानी को लेकर हाहाकार लोगों को पानी की बूंद बूंद जुटाने को करना पढ़ रहा संघर्ष

ख़बर शेयर करें

रानीखेत :इन दिनों प्रदेश में प्रमुख समस्या में पेयजल की समस्या भी देखने को मिल रही है इस आपदा में कई सप्लाई लाइनों को भी नुकसान हुवा है रानीखेत में भी केंद्रीय विद्यालय परिसर में पिछले पांच दिनो से पेयजल की किल्लत बड़ी समस्या बनी हुई है। स्थिति यहां तक आ गई है कि यहां शिक्षक -कर्मचारी आवासीय कालोनी में रहने वालों को दूरदराज से पानी लाना पड़ रहा है।


केंद्रीय विद्यालय रानीखेत परिसर में इन दिनों लोग पेयजल की एक -एक बूंद को तरस गए है।पिछले पांच दिन से परिसर में पेयजल सप्लाई ठप है।बता दें कि यहां पेयजल सप्लाई का जिम्मा एम ई एस का है। हालात यह है कि विद्यालय में भी विद्यार्थियों को दो-दो बोतल पेयजल लेकर आना पड़ रहा है।
सबसे अधिक समस्या शौचालय में पानी न होने से सामने आई है। शिक्षक कर्मचारियों का कहना है कि कम से कम टैंकर से पानी की न्यूनतम सप्लाई की जानी चाहिए और
एम ई इस के अधिकारियों को इसका तुरंत संज्ञान लेना चाहिए। पांच दिन से पेयजल किल्लत के चलते परिसर के रहवासियों को आसपास के गदेरे व स्रोत से पानी लाने को मजबूर होना पड़ रहा है।ओर खड़ी चढ़ाई में इन्हें बड़े संघर्ष के बाद 1 या 2 वर्तन जल मिल पा रहा है ।जो कि एक परिवार के लिए कतई पर्याप्त नहीं है।

केन्द्रीय विद्यालय परिसर में पेयजल को लेकर हाहाकार, गदेरे व स्रोत से पानी लाने को मजबूर हुए लोग

Ad Ad