उत्तराखंड निःशुल्क होगी पैथोलॉजी जांच प्रदेश सरकार ने की शुरू योजना

ख़बर शेयर करें

देहरादून उत्तराखण्ड में बेहतर स्वास्थ्य सेवा आम जनता को देने के मकसद से सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के विकास एवं विस्तार के लिये एक नयी योजना अस्तित्व में लाई गयी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ० धन सिंह रावत की उपस्थिति में निःशुल्क पैथोलॉजी जांच योजना का शुभारम्भ करते हुए इसे राज्य की जनता को समर्पित किया। देहरादून के जिला चिकित्सालय कोरोनेशन अस्पताल में आयोजित किये गए कार्यक्रम में योजना का शुभारम्भ किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता राजपुर विधायक खजान दास द्वारा की गयी

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस निःशुल्क जांच योजना का लाभ समाज के अन्तिम छोर पर खड़े लोगों तक पहुंचेगा। अभी तक धन के अभाव में जो लोग अपनी जांच नहीं करा पाते थे, अब उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी। राज्य सरकार का प्रयास है कि जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे।