उत्तराखंड:यहां इस कीट के प्रहार से किसान चिंतित,गेहूं की खड़ी फसल हो रही चौपट, देखिए पूरा वीडियो क्या बोले अधिकारी

ख़बर शेयर करें
https://youtu.be/diFw5PwW2jM

बागेश्वर जनपद के नगर पालिका क्षेत्र बागेश्वर में बिलोना सेरा वार्ड खेती के लिहाज से अपना विशेष महत्व रखता है यहां खेती योग्य भूमि का का एक बड़ा सेरा भी है जिसे बिलोना सेरा के नाम से भी जाना जाता है।जहां सीजनल गेहूं और धान की पैदावार की जाती है ,लेकिन इस बार यहां उगाई गई गेहूं की फसल के बरबाद होने का खतरा मंडरा रहा है यहां के खेतीहर किसान बेहद मायूस और परेशान हैं कारण यह है कि एक कीट के कारण इनकी फसल को लगातार नुकसान हो रहा है।किसानों का कहना है कि इस बार गेहूं की बुआई करने के बाद थोड़े दिनों में जब पौध आ गई थी तो पौध में कटवा कीट लग गया कि ये आकार में छोटा दिखने वाला कीट पौध की पत्तियों को लगातार काट रहा है।

जिससे फसल के चौपट होने का खतरा लगातार बना हुआ है ।स्थानीय किसानों ने बताया की समस्या के आने के बाद विभागीय टीम भी आई जिनके द्वारा खेतों को देखा गया इस समस्या के निराकरण के लिए कीटनाशक उपलब्ध कराने की बात कही गई।

https://youtu.be/diFw5PwW2jM

अब किसानों का कहना है की इस समस्या का जल्द निराकरण किया जाय नहीं तो पूरी खड़ी फसल चौपट हो जायेगी कई किसानों की फसल तो नष्ट भी हो गई है वो दुबारा भी फसल बोने को मजबूर हो चुके हैं लेकिन कई किसान आर्थिक कमजोरी के चलते ऐसा नहीं कर पाएंगे ।अब इन किसानों ने शासन प्रशासन से इस गंभीर समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की मांग भी की है।

https://youtu.be/diFw5PwW2jM
Ad Ad