उत्तराखंड:(Big News) कुमाऊं में यहां नगर निगम सख्त, छात्रसंघ चुनाव में निजी एवं सरकारी सम्पत्तियों में लगा दिए पंप्लेटस, बैनर तो होगी सीधे कार्यवाही
अवगत कराना है कि विगत वर्ष की भांति आगामी छात्र संघ चुनाव-2024 होना प्रस्तावित है। उपरोक्त के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम क्षेत्रान्तर्गत जितने भी निजी एवं सरकारी सम्पत्तियां हैं उनमें चुनाव से सम्बन्धित किसी भी प्रकार के पंप्लेटस, बैनर इत्यादि न लगायें। यदि किसी भी प्रकार की निजी एवं सरकारी सम्पत्तियों में पंप्लेटस, बैनर इत्यादि लगाये जाते हैं तो उन्हें उक्त प्रत्याशी द्वारा स्वयं के खर्च से हटाना होगा एवं उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। उपरोक्त के सम्बन्ध में प्रत्येक प्रत्याशी से शपथ-पत्र प्राप्त करने हेतु सम्बन्धितों को निर्देशित करें तथा उक्त के सम्बन्ध में नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम से NOC प्राप्त करने हेतु भी प्रत्येक प्रत्याशी को निर्देशित करें।अतः आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त विषयक उचित कार्यवाही अपने स्तर से करने का कष्टकरें।