प्रदेश महामंत्री कांग्रेस ललित फर्स्वाण के नेतृत्व में आगनबाडी कार्यकर्ताओं के समर्थन में विकास भवन कार्यालय के परिसर में धरना देखिये वीडियो भी
बागेश्वर- आज प्रदेश महामंत्री कांग्रेस पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्स्वाण के नेतृत्व में आगनबाडी कार्यकर्ताओं के समर्थन में विकास भवन कार्यालय के आगे धरना दिया गया आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांग है कि उनका नियमितीकरण किया जाए और उनका मानदेय बढ़ाया जाए।
ललित फर्स्वाण प्रदेश महामंत्री ने कहा कि प्रदेश की बाल विकास मंत्री स्वयं महिला होने के बाबजूद भी आगनबाड़ी महिलाओं की माँग को नही सुना जा रहा है यह सरकार की कथनी और करनी में अंतर को साफ तौर पर जाहिर करता है।
एक तरफ तो बीजेपी सरकार महिला सम्मान की बात करती है और दूसरी तरफ पूरे प्रदेश की आगनबाड़ी महिलाओं का शोषण कर रही है।जिसे किसी भी हालात में बर्दाश्त नही किया जाएगा।
कवि जोशी जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस ने कहा कि पूरे प्रदेश में एक तरफ तो बीजेपी सरकार की बाल विकास मंत्री महालक्ष्मी योजना के तहत ढ़िढोरा पीटने का काम कर रही है और जनता को दिखा रही है कि हमसे ज्यादा शुभचिंतक महिलाओं का कोई नही है और दूसरी तरफ आगनबाड़ी महिलाओं का शोषण करने का काम कर रही है
उन्होंने कहा किआगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को3750रुपये,4750रुपये, 7500 रुपये, मानदेय से इस महंगाई के दौर में जहाँ गैस सिलेंडर,राशन,बिजली पानी के दाम सातवें आसमान में है कैसे अपने परिवार का गुजारा करती होंगी ये सरकार के लिए सोचनीय व निंदनीय बात हैं
जल्द से जल्द आगनबाड़ी कार्यकर्ताओ की माँग न पूरी होने पर उन्होंने उग्र जन आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।धरने में ललित फर्स्वाण प्रदेश महामंत्री कांग्रेस, कवि जोशी जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस बागेश्वर,अंकुर उपाध्याय प्रदेश प्रवक्ता,किशन कठायत जिला महामंत्री कांग्रेस, कुन्दन गोस्वामी नगर उपाध्यक्ष कांग्रेस, प्रकाश पंडा, नवीन रौतेला आदि मौजूद थे