विधानसभा चुनाव:-बागेश्वर विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सुचारू संपादन को पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, जोनल व सैक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण शुरू देखिए वीडियो न्यूज भी
बागेश्वर विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सुचारू संपादन हेतु पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, जोनल व सैक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण स्थानीय डिग्री कॉलेज में हुआ प्रारंभ। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार के निर्देशन में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादन हेतु पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम व जोनल तथा सैक्टर मजिस्ट्रेटों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा दो पालियों में आज सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
यह प्रशिक्षण आगामी 22 जनवरी, 2022 तक दो पालियों में संचालित होगा। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल ने अपने सम्बोधन में निर्वाचन में लगे सभीकार्मिकों को बधाई देते हुए कहां कि सबसे बडे़ निर्वाचन के महात्यौहार में आप सबको शामिल होने का अवसर मिला है। कहा कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही की कोई भी गुंजाईश नही होती है, इसलिए निर्वाचन कार्य को पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता व समयबद्ध तरीके से सम्पन्न कराने के साथ ही किसी का आतिथ्य स्वीकार न करें। उन्होने कहा सभी कार्मिक अपने कार्यों व दायित्वों में पूर्ण दक्षता हासिल करें ताकि मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने सभी कार्मिको को पूरी निष्पक्षता, पारदर्शिता से आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने एवं नियमानुसार निर्वाचन सम्पन्न कराने को कहा।
उन्होने कहा पीठासीन अधिकारी, डायरी का भली-भॉति अध्ययन कर लें। उन्होंने सभी कार्मिको को पूरी विनम्रता एवं शालीनता से अपने दायित्वों का निर्वहन करने तथा दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के दिन किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखने को कहा। उन्होने कहा पीठासीन अधिकारी मतदान के दिन पीठासीन अधिकारी की डायरी को अवश्य भरे। उन्होंने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से सम्पन्न कराने हेतु सभी मतदान कार्मिक उन्हें सौंपे गए कार्यो एंव दायित्वों का बखूबी निर्वहन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन से जुड़े सभी कर्मीक अपने-अपने आचरण को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं राजनीतिक पार्टी व व्यक्ति विशेष से तटस्थ बनाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिकायत क्षम्य नही होगी। उन्होंने सभी कार्मिको को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण में सिखाई जा रही सभी बारीकियों को गहनता से आत्मसात करें तथा किसी भी प्रकार की समस्या या जिज्ञासा हो तो उसका भी समाधान कराएं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी नियम की विवेचना अपने विवेकानुसार कतई न करें, यदि किसी नियम या विषय पर कोई समस्या हो तो अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए समाधान कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी कार्मिको को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान हेतु निर्धारित मार्गों का ही उपयोग करें तथा किसी भी प्रकार का शॉर्टकट न लें। नोडल अधिकारी प्रशिक्षण संजय सिंह, मास्टर ट्रेनर दीप जोशी सहित अन्य मास्टर ट्रेनर ईवीएम ने प्रशिक्षण के दौरान मतदान कार्मिको को विभिन्न प्रपत्र भरने, ईवीएम को ऑन व ऑफ करने व सील करने के साथ ही बी.यू., सी.यू. तथा वीवीपैट को संयोजित करने, खोलने और सील करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया गया।
इसके साथ ही मास्टर ट्रेनरों ने मतदान हेतु सामग्री प्राप्त के तरीके, मतदान से पूर्व बूथ पर की जाने वाली कार्यवाही, मतदान शुरू करने, मतदान समाप्ति सहित सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण के दौरान कार्मिको की शंका का निदान किया। उन्होने कहा कि मतदान के दिन यह सुनिश्चित कर लें कि दूसरों का ही वोट डलवाने के साथ-साथ स्वंय भी पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान अवश्य करें क्योंकि हर एक वोट महत्वपूर्ण है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने किसी पुख्ता कारण के बिना अनुपस्थित रहने वाले कार्मिको के खिलाफ लोकप्रतिनिधित्व एंव निर्वाचन की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत सख्त से सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, ट्रेनर डॉ0 राजीव जोशी, डॉ0 केवलानंद काण्डपाल सहित जोनल, सैक्टर मजिस्टे्रट, पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम उपिस्थत रहें।
देखिए वीडियो न्यूज