उत्तराखंड-बागेश्वर जिलाधिकारी के निर्देशन में राजस्व टीम एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी के द्वारा बागेश्वर शहर एवं कपकोट में ताबड़तोड़ छापेमारी, लिए गए मिठाई और तेल के सैम्पल

ख़बर शेयर करें

त्यौहारों के अवसर पर अकसर खाद्य सामग्री में मिलावट करने का अंदेशा बना रहता है, खासकर दूध से तैयार होने वाली मिठाईयों में मिलावट की जाती है किसी भी दशा में दूध एवं अन्य खाद्य सामग्री में मिलावट न हो इसके लिये जिलाधिकारी विनीत कुमार ने सभी उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में दूध विक्रेताओं एवं खाद्य सामग्री विक्रेताओं पर कड़ी निगरानी रखते हुए निरंतर खाद्य सुरक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में छापेमारी की कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में उप जिलाधिकारी बागेश्वर हरगिरी के निर्देशन में राजस्व टीम एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी के द्वारा बागेश्वर शहर एवं कपकोट के विभिन्न दुकानों में छापेमारी कर जिसमें बागेश्वर में चन्द्रकान्ता स्वीट्स की दुकान से बर्फी, हरीश सिंह भरड़ा के दुकान से सरसों का तेल एवं टंगडिया स्वीट्स की दुकान से रसगुल्ला तथा कपकोट में कोश्यारी स्वीट्स की दुकान से सोन पापड़ी

तथा मोहन सिंह मेहरा की दुकान से वनस्पति तेल के सैंपल लिये गये, जिन्हें जॉच हेतु राजकीय खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला रूद्रपुर को भेजा गया।उपजिलाधिकारी ने कहा कि जॉच रिपोर्ट में यदि किसी प्रकार की मिलावट पायी जाती है तो उनके विरूद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Ad