उत्तराखंड:यहां लीसा फैक्ट्री में लगी आग,बड़ा नुकसान प्लांट मशीनरी व मटेरियल भी खाक

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर जिले के विकासखंड गरुड़ डंगोली क्षेत्र स्थित एक लीसा फैक्ट्री में रात्रि लगभग १बजे से १:३०बजे के बीच आग लगने से फैक्ट्री को प्लांट मशीनरी व मटेरियल के नुकसान होने की खबर है।

रात्रि में सूचना मिलने के बाद फायर सर्विस ,पुलिस,राजस्व और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कार्यवाही की गई इस दौरान उपजिलाधिकारी गरुड़ भी मौके पर मौजूद रहे फिलहाल आग में काबू पाए जाने की सूचना है और इस अग्निकांड में करोड़ों के नुकसान होने की बात कही जा रही है।

उपजिलाधिकारी गरुड़ से मिली जानकारी के अनुसार तहसील गरुड़ डंगोली क्षेत्र अंतर्गत रिद्धि सिद्धि लीसा फैक्टरी में रात 1बजे से 1,30बजे शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी । प्लांट मशीनरी व मटेरियल का नुकसान हुआ है, अन्य किसी तरह की मानव हानि नहीं हुई है।

Ad Ad