उत्तराखंड-अपडेट 19 अक्टूबर से बंद पड़े कैंची भवाली खैरना सड़क मार्ग?

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी- बीते दिनों बारिस के चलतेआई भीषण प्राकृतिक आपदा ने न सिर्फ जानमाल का नुकसान पहुंचाया बल्कि 1 जिले से दूसरे जिले को जोड़ने वाली पहाड़ की लाइफलाइन सड़कों को भी भारी नुकसान कर दिया पहाड़ों में आवागमन ठप रहा और खाद्यान्न संकट गहरा गया लेकिन बरसात के रुकते ही सरकारी मशीनरी की तेजी और मॉनिटरिंग के चलते तेजी से साथ बंद पहाड़ी रास्ते खोले जा रहे हैं। इसी के चलते जिला अधिकारी धीराज सिंह ने अब तक बंद पड़े एक और रूट की जानकारी दी है।19 अक्टूबर से बंद पड़े कैंची भवाली खैरना सड़क मार्ग को छोटे वाहनों के यातायत के लिए सुचारू कर दिया गया है। इसके अलावा जिले के कुछ अन्य बाधित मार्गों को भी खोलने का तेजी के साथ काम किया जा रहा है।

Ad